कोपा अमेरिका : अर्जेंटीना ने बोलिविया को 3-0 से हराया

सीएटल : खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना ने बोलिविया को 3-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. हाफटाइम पर लियोनेल मेस्सी के मैदान पर उतरने से पहले ही एरिक लामेला, एजेकील लावेजी और बाकी खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने बढ़त बना ली थी.... लामेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 5:14 PM

सीएटल : खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना ने बोलिविया को 3-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. हाफटाइम पर लियोनेल मेस्सी के मैदान पर उतरने से पहले ही एरिक लामेला, एजेकील लावेजी और बाकी खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने बढ़त बना ली थी.

लामेला और लावेजी ने पहले हाफ में दो मिनट के भीतर गोल किये जबकि तीसरा गोल विक्टर कुएत्सा ने दागा. मेस्सी दूसरे हाफ में मैदान पर उतरे जो 22 मई को सेविला के खिलाफ कोपा डेल रे फाइनल में 2-0 से मिली जीत के बाद पहली बार इतना लंबे समय खेले हैं. इस बीच उनकी कमर में तकलीफ थी, स्पेन में कर चोरी के मामले में कोर्ट में गए और पिछले सप्ताह पनामा के खिलाफ 5-0 से मिली जीत में हैट्रिक लगाई. अर्जेंटीना अब क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला से खेलेगा.