पेले की विश्व कप ट्रॉफी की प्रतिकृति 395,000 यूरो में बिकी

लंदन : महान फुटबॉलर पेले को पेश की गयी विश्व कप की विशेष प्रतिकृति लंदन में हुई नीलामी में 395,000 पाउंड (500,000 यूरो, 570,000 डालर) की बिकी. लंदन में तीन दिन की नीलामी के दूसरे दिन ब्राजील के इस महान फुटबॉलर के तीन विश्व कप विजेता पदकों में से दो की भी नीलामी की गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2016 5:44 PM

लंदन : महान फुटबॉलर पेले को पेश की गयी विश्व कप की विशेष प्रतिकृति लंदन में हुई नीलामी में 395,000 पाउंड (500,000 यूरो, 570,000 डालर) की बिकी. लंदन में तीन दिन की नीलामी के दूसरे दिन ब्राजील के इस महान फुटबॉलर के तीन विश्व कप विजेता पदकों में से दो की भी नीलामी की गयी और दोनों मिलाकर अपने अनुमानित दाम से कहीं ज्यादा 340,000 पाउंड की बिकी.

लेकिन जूल्स रिमे ट्रॉफी इन सभी में सबसे ज्यादा मंहगी थी और स्विस घडियां बनाने वाली हुबलोट ने अंतिम बोली लगायी जिसकी कीमत 281,000 से 450,000 पाउंड के बीच रखी गयी थी. इसे ब्राजील की 1970 में मेक्सिको में तीसरी विश्व कप जीत के बाद विशेषकर पेले के लिये बनाया गया था. जूलियंस नीलामी के मुख्य कार्यकारी डेरेन जूलियन ने कहा, ‘‘हम कप की बिक्री से काफी खुश हैं. ” पेले के पदक 1958 में पहली विश्व कप जीत और चिली में 1962 विश्व कप जीत के थे.

Next Article

Exit mobile version