सेरेना विलियम्स बनीं दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी, शारापोवा को पछाड़ा

लास एंजीलिस : फ्रेंच ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरुजा से हारने से दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार मारिया शारापोवा को पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई. सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29 . 9 मिलियन डालर कमाये. रुसी टेनिस स्टार शारापोवा पिछले 11 […]

लास एंजीलिस : फ्रेंच ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरुजा से हारने से दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार मारिया शारापोवा को पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई.

सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29 . 9 मिलियन डालर कमाये. रुसी टेनिस स्टार शारापोवा पिछले 11 साल से इस सूची में शीर्ष पर थी. अब तक 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से एक खिताब दूर है. उसके कैरियर की ईनामी राशि 77.6 मिलियन डालर हो गई. शारापोवा की कमाई पिछले साल 21.9 मिलियन डालर रही. अमेरिकी मिश्रित मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी तीसरे नंबर पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >