फ्रेंच ओपन : मरे और वावरिंका अंतिम आठ में

पेरिस : विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे और गत चैम्पियन स्टेन वावरिंका ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि रिचर्ड गास्केट ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर 33 साल में पहली बार घरेलू खिलाड़ी की खिताबी जीत की उम्मीदों को जीवंत रखा है.... मरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:24 PM

पेरिस : विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे और गत चैम्पियन स्टेन वावरिंका ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि रिचर्ड गास्केट ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर 33 साल में पहली बार घरेलू खिलाड़ी की खिताबी जीत की उम्मीदों को जीवंत रखा है.

मरे ने अमेरिका के जान इसनर को 7-6 6-4 6-3 से हराकर छठी बार अंतिम आठ में जगह बनाई. तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले मरे अगले दौर में गास्केट से भिडेंगे जो पुरुष एकल में बचे फ्रांस के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

मरे ने 29 साल के गास्केट के खिलाफ 10 में से सात मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. गास्केट ने पांचवें वरीय निशिकोरी को 6-4 6-2 4-6 6-2 से हराकर पहली बार अंतिम आठ में जगह बनाई.

दूसरी तरफ वावरिंका ने सर्बिया के विक्टर ट्रायकी को 7-6 6-7 6-3 6-2 से हराकर रोलां गैरो पर लगातार 11वीं जीत दर्ज की. वावरिंका को क्वार्टर फाइनल में स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास से भिड़ना है जिन्होंने कनाडा के आठवें वरीय मिलोस राओनिक को 6-2 6-4 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई.