पेस और हिंगिस ने मिश्रित युगल में जीत के साथ आगाज किया

पेरिस : लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने अन्ना लीना ग्रोनेफेल्ड और राबर्ट फराह को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर में प्रवेश कर लिया. पिछले सत्र में तीन ग्रैंडस्लैम जीत चुके पेस और हिंगिस ने जर्मन और कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी को 6.4, 6.4 से हराया. एक दूसरे की सर्विस एक […]

पेरिस : लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने अन्ना लीना ग्रोनेफेल्ड और राबर्ट फराह को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर में प्रवेश कर लिया. पिछले सत्र में तीन ग्रैंडस्लैम जीत चुके पेस और हिंगिस ने जर्मन और कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी को 6.4, 6.4 से हराया.

एक दूसरे की सर्विस एक बार तोड़ने के बाद दोनों जोडियां 2. 2 से बराबरी पर थी. इसके बाद पेस और हिंगिस ने फिर अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ी और अपनी बरकरार रखकर 4.2 से बढ़त बना ली.

दोनों ने पहला सेट दसवें गेम में जीत लिया. दूसरे सेट में पेस और हिंगिस ने तीसरे ही गेम में सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली. उन्होंने आठवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाकर बढ़त कायम रखी. अब उनका सामना यारोस्लावा श्वेदोवा और फ्लोरिन मर्जिया की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी और लूसी राडेका तथा मार्सिन मेटकोवस्की की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

सानिया मिर्जा मिश्रित युगल में इवान डोडिज के साथ फ्रांस के मथिल्डे जोहानसन और ट्रिस्टान लामासाइन से खेलेगी. भारत के पूरव राजा और इवो कार्लोविच नौवी वरीयता प्राप्त लुकाज कुबोट और अलेक्जेंडर पेया से खेलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >