डोपिंग मामले में फंसी शारापोवा खेल सकती हैं रियो ओलंपिक

डोपिंग मामले में फंसी रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के लिए खुशखबरी है. वे रियो ओलंपिक में खेल सकती हैं. यह जानकारी रूस की ओलंपिक समिति ने अपनी वेबसाइट पर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रूस की राष्ट्रीय महिला टीम में जितनी जगह है, उससे ज्यादा दावेदार हैं ऐसे में संभव है कि […]

डोपिंग मामले में फंसी रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के लिए खुशखबरी है. वे रियो ओलंपिक में खेल सकती हैं. यह जानकारी रूस की ओलंपिक समिति ने अपनी वेबसाइट पर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रूस की राष्ट्रीय महिला टीम में जितनी जगह है, उससे ज्यादा दावेदार हैं ऐसे में संभव है कि शारापोवा को भी टीम में जगह मिल जाये.

पिछले महीने मारिया शारापोवा ने जानकारी दी थी कि आस्ट्रेलियन ओपन ने दौरान लिये गये उनके खून के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था, जिसके बाद उन्हें 12 मार्च को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.हालांकि शारापोवा ने यह बताया था कि वे उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उक्त दवा प्रतिबंधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >