मेस्सी ने मारा अंतरराष्ट्रीय गोल का पचासा

कोरडोबा : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी के 50वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2 – 0 से हराकर 2018 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया. बार्सीलोना के सुपरस्टार मेस्सी ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा. वहीं डिफेंडर गैब्रियल मर्काडो ने 20वें मिनट में गोल करके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 30, 2016 11:14 AM

कोरडोबा : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी के 50वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2 – 0 से हराकर 2018 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया. बार्सीलोना के सुपरस्टार मेस्सी ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा. वहीं डिफेंडर गैब्रियल मर्काडो ने 20वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई थी.

इस जीत से अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिका की राउंड राबिन प्रतिस्पर्धा में स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करने का दावा पुख्ता कर लिया. उसके छह मैचों में 11 अंक हैं. मेस्सी के 50 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं. वह अब गैब्रियल बतिस्तुता के 56 गोल के रिकार्ड के और करीब आ गए हैं. बतिस्तुता ने 1991 से 2002 के बीच यह रिकार्ड बनाया था.

Next Article

Exit mobile version