मेस्सी की हैट्रिक से बार्सीलोना लगातार 35वें मैच में जीता

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी की हैट्रिक की मदद से बार्सीलोना ने ला लिगा खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए रायो वालेकानो को 5 – 1 से हरा दिया और उसका अपराजेय रहने का सिलसिला 35 मैचों का हो गया जो स्पेनिश फुटबाल में रिकार्ड है. पहले हाफ में दो मिनट में दो गोल […]

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी की हैट्रिक की मदद से बार्सीलोना ने ला लिगा खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए रायो वालेकानो को 5 – 1 से हरा दिया और उसका अपराजेय रहने का सिलसिला 35 मैचों का हो गया जो स्पेनिश फुटबाल में रिकार्ड है.

पहले हाफ में दो मिनट में दो गोल के बाद ही बार्सीलोना ने बढत बना ली थी. इवान आर और मेस्सी ने ये गोल दागे. इस बीच वालेकानो के डिएगो लोरेंटे को लालकार्ड दिखाया गया.

मेस्सी ने दूसरे हाफ में अपनी हैट्रिक पूरी की. बार्सीलोना अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से आठ अंक आगे हैं जबकि रीयाल मैड्रिड उससे 12 अंक पीछे तीसरे स्थान पर है. अभी 11 मैच खेले जाने बाकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >