युकी और बोपन्ना रैंकिंग में खिसके

नयी दिल्ली : भारत के चोटी के एकल खिलाडी युकी भांबरी और युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना देश के अधिकतर टेनिस खिलाडियों को एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में नुकसान हुआ है. युकी आज जारी विश्व रैंकिंग में एकल में चार पायदान नीचे 111वें स्थान पर खिसक गये हैं. उनके बाद साकेत मयनेनी का नंबर आता […]

नयी दिल्ली : भारत के चोटी के एकल खिलाडी युकी भांबरी और युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना देश के अधिकतर टेनिस खिलाडियों को एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में नुकसान हुआ है. युकी आज जारी विश्व रैंकिंग में एकल में चार पायदान नीचे 111वें स्थान पर खिसक गये हैं. उनके बाद साकेत मयनेनी का नंबर आता है जो दो पायदान आगे बढ़कर 156वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

रामकुमार रामनाथन हालांकि सात पायदान नीचे 220वें स्थान पर फिसल गये जबकि सोमदेव देववर्मन पहले की तरह 279वें स्थान पर बने हुए हैं. युगल रैंकिंग में देश के चोटी के खिलाफ बोपन्ना एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गये हैं. अनुभवी लिएंडर पेस की रैकिंग में गिरावट जारी है. उन्हें तीन पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह 60वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

युकी को हालांकि युगल रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 197वें नंबर पर काबिज हो गये हैं. उधर डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस पहले की तरह शीर्ष पर बनी हुई हैं. इन दोनों के समान 12925 अंक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >