34 मैचों में अजेय रहने का बार्सीलोना ने बनाया रिकार्ड

मैड्रिड : बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराकर शीर्ष पर आठ अंक की बढ़त बना ली और साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में 34 मैच में अजेय रहने के स्पेनिश रिकार्ड की बराबरी की.बार्सीलोना को पिछली हार अक्तूबर में सेविला के खिलाफ ही झेलनी […]

मैड्रिड : बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराकर शीर्ष पर आठ अंक की बढ़त बना ली और साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में 34 मैच में अजेय रहने के स्पेनिश रिकार्ड की बराबरी की.बार्सीलोना को पिछली हार अक्तूबर में सेविला के खिलाफ ही झेलनी पड़ी थी.

सेविला ने विटोलो के गोल की मदद से 1-0 की बढत बनाई और लग रहा था कि टीम बार्सीलोना के अजेय अभियान को रोक देगी.बार्सीलोना ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए स्टार खिलाडी लियोनल मेस्सी के फ्रीकिक पर दागे गोल और गेरार्ड पिक के गोल की बदौलत जीत हासिल की.बार्सीलोना ने 1988-89 सत्र में रीयाल मैड्रिड के रिकार्ड प्रदर्शन की बराबरी कर ली है.दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको डि मैड्रिड ने एक अन्य मुकाबले में रीयाल मैड्रिड को 1-0 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >