झारखंड : राजभवन से निकलेगी सैफ जूनियर टॉर्च रिले, राज्यपाल करेंगे रवाना

* रविवार को पूरे शहर का भ्रमण कर शाम चार बजे बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचेगी टॉर्च रिले रांची : रांची में 10 से 12 नवंबर तक होनेवाली सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी अंतिम चरणों में है. रविवार को चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह से पहले दोपहर 12 बजे टॉर्च रिले निकाली जायेगी. टॉर्च रिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

* रविवार को पूरे शहर का भ्रमण कर शाम चार बजे बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचेगी टॉर्च रिले

रांची : रांची में 10 से 12 नवंबर तक होनेवाली सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी अंतिम चरणों में है. रविवार को चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह से पहले दोपहर 12 बजे टॉर्च रिले निकाली जायेगी. टॉर्च रिले राजभवन से शुरू होगी.

राजभवन में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद टॉर्च को प्रज्‍जवलित कर राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सौंपेंगे. राजभवन से सबसे पहले पूर्व ओलिंपियन सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोपनो और असुंता लकड़ा टॉर्च थामेंगे. रिले शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी.

इस दौरान राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पूर्व फुटबॉलर प्रभाकर मिश्र, सुबोध कुमार, लॉन बॉल खिलाड़ी सुनील बहादुर, दिनेश कुमार, लवली चौबे, कृष्णा खलखो, वुशु खिलाड़ी अमासी बारला इसे लेकर शहर का भ्रमण करेंगे.

शाम चार बजे टॉर्च रिले होटवार स्थित बिरसा मुंडा मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रवेश करेगी. वहां राज्य के अंतरराष्ट्रीय एथलीट रितेश आनंद, सोफिया किस्पोट्टा, अजय कुमार नायक, विजय नीलमणि खलखो, अन्ना जी मिंज, महावीर राम लोहरा, पुष्पा हस्सा, अनमोल रतन टेटे, धर्मेद्र हांसदा, वसीम अकरम और सुदाम मार्डी के हाथों से गुजर कर टॉर्च बुधवा उरांव के पास पहुंचेगी. बुधवा उरांव शाम 4.30 बजे स्टेडियम में बने मशाल को प्रज्वलित करेंगे.

* राज्यपाल डॉ सैयद अहमद करेंगे उदघाटन

सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उदघाटन रविवार को शाम 4.30 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ सैयद अहमद करेंगे. उदघाटन समारोह में शिरकत करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उत्तराखंड में चुनाव अभियान में व्यस्त होने के कारण उन्होंने समारोह में शामिल होने में असमर्थता जतायी. 12 नवंबर को चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी समारोह में शामिल होंगे.

* मिल्खा सिंह व पीटी उषा होंगे आकर्षण का केंद्र

चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूर्व ओलिंपियनों मिल्खा सिंह और पीटी उषा को भी आमंत्रित किया गया है. मिल्खा सिंह फिलहाल देश से बाहर भ्रमण पर हैं, इसलिए चैंपियनशिप के समापन पर ही उनके आने की संभावना है. चैंपियनशिप में पीटी उषा की अकादमी की चार एथलीट (भारतीय टीम में शामिल) भाग ले रही हैं. इनके अलावा अंजू बॉबी जॉजर्, शाइनी विल्सन, ज्योतिर्मयी सिकदर को भी आमंत्रित किया गया है.

* कलाकारों ने किया ड्रेस रिहर्सल

चैंपियनशिप के उदघाटन और समापन के दौरान स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसकी तैयारी भी अंतिम चरणों में है. नंदलाल नायक और विपुल नायक के ग्रुप तैयारी में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सभी कलाकारों ने ड्रेस रिहर्सल किया.

* आज पहुंचेगी भारत व अफगानिस्तान की टीम

चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मेजबान भारत की एथलेटिक्स टीम शुक्रवार को ट्रेन से रांची पहुंचेगी. टीम में 50 पुरुष और 32 महिला एथलीट समेत कुल 82 एथलीट शामिल हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी शुक्रवार को शाम 5.10 बजे की फ्लाइट से रांची पहुंचेगी. अफगानिस्तान टीम में आठ पुरुष व दो महिला समेत कुल 10 एथलीट शामिल हैं. श्रीलंका, मालदीव व पाकिस्तान की टीम शनिवार को पहुंचेगी.

* अमित साना बिखेरेंगे जलवा

रविवार को सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उदघाटन के मौके पर इंडियन आइडल फेम अमित साना अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं 12 नवंबर को समापन के अवसर पर मेघा श्रीराम डाल्टन अपना प्रस्तुति देंगी. इनके अलावा उदघाटन और समापन समारोह के दौरान स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम पेश करेंगे.

* डाइनिंग हॉल का उदघाटन

गुरुवार को खेल मंत्री गीताश्री उरांव ने होटवार स्थित एथलीट विलेज में नवनिर्मित डाइनिंग विलेज का उदघाटन किया. इस डाइनिंग हॉल में एक साथ 250 लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं. उदघाटन के बाद मंत्री ने कैटरिंग कर रही एजेंसी द्वारा तैयार मेन्यू की जांच की. इसमें थोड़ी-बहुत कमी को लेकर उन्होंने एजेंसी के प्रोपराइटर को इसे सुधारने का निर्देश भी दिया. इस क्रम में खेल मंत्री के साथ खेल सचिव वंदना दादेल, निदेशक ददन चौबे, जेएए के अध्यक्ष मधुकांत पाठक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >