29 की हुई सानिया, मुंबई में जन्मदिन का जश्न

नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज 29 साल की हो गयी. उनके लिये 2015 का साल बेहतरीन रहा जिसमें उन्होंने कई खिताब जीते. सानिया और उनकी मां नसीमा का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है. उन्होंने कल रात कुछ समय हैदराबाद में अपने परिवार के साथ बिताया. वह अपने दोस्तों के साथ […]

नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज 29 साल की हो गयी. उनके लिये 2015 का साल बेहतरीन रहा जिसमें उन्होंने कई खिताब जीते. सानिया और उनकी मां नसीमा का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है. उन्होंने कल रात कुछ समय हैदराबाद में अपने परिवार के साथ बिताया.

वह अपने दोस्तों के साथ मुंबई में जन्मदिन का जश्न मनाएंगी. सानिया के लिये यह साल शानदार रहा. उन्होंने कुल दस महिला युगल खिताब जीते. इनमें जोडीदार मार्टिना हिंगिस के साथ दो ग्रैंडस्लैम और साल के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फिनाले का खिताब भी शामिल हैं. विंबलडन ट्राफी किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उनका महिला युगल में पहला खिताब था. इसके अलावा उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी जीता. वह व्यक्तिगत रैंकिंग में विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >