टेनिस रैंकिंग : युकी शीर्ष सौ से बाहर

नयी दिल्ली : एक सप्ताह तक टेनिस रैंकिंग में शीर्ष सौ में रहे भारत के युकी भांबरी छह पायदान खिसककर ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 105वें स्थान पर आ गए. युकी ने चोट के कारण बेंगलूर चैलेंजर नहीं खेला था लेकिन पुणे चैलेंजर में वाइल्ड कार्डधारी अन्वित बेंद्रे को हराकर अच्छी शुरुआत की. साकेत माइनेनी […]

नयी दिल्ली : एक सप्ताह तक टेनिस रैंकिंग में शीर्ष सौ में रहे भारत के युकी भांबरी छह पायदान खिसककर ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 105वें स्थान पर आ गए. युकी ने चोट के कारण बेंगलूर चैलेंजर नहीं खेला था लेकिन पुणे चैलेंजर में वाइल्ड कार्डधारी अन्वित बेंद्रे को हराकर अच्छी शुरुआत की. साकेत माइनेनी भी दो पायदान गिरकर 168वें स्थान पर आ गए जबकि सोमदेव देववर्मन 181वें स्थान पर बने हुए हैं.

युगल में रोहन बोपन्ना 14वें स्थान पर हैं जबकि लिएंडर पेस 36वें स्थान पर हैं. डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा व्यक्तिगत युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है. वहीं उनकी जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस के भी अब उनके समान 10205 अंक हैं. एकल में अंकिता रैना 248वें स्थान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >