न्यूयॉर्क : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर यूएस ओपन का महिला युगल खिताब जीत लिया है. शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ और कजाकिस्तान की यारोस्वाला श्वेदोवा को 6-3, 6-3 से हरा दिया. सानिया के इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यूएस ओपन में जीत के लिए मैं सानिया और हिंगिस को बधाई देता हूं. आपकी उपलब्धियों ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
यह सानिया का इस साल का दूसरा और कैरियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब है. सानिया ने अब तक दो महिला युगल खिताब जीते हैं और दोनों ही इसी साल मार्टिना हिंगिस के साथ जीते. इससे पहले सानिया-हिंगिस ने विंबलडन में खिताबी जीत दर्ज की थी. दोनों ही सेटों में सानिया और हिंगिस ने प्रति द्वंद्वी खिलाड़ियों पर दबदबा बनाये रखा. पहले सेट में भारत और स्विट्जरलैंड की खिलाड़ियों की जोड़ी ने दो बार प्रति द्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी. दूसरे सेट में विजेता जोड़ी तीन बार ब्रेक प्वाइंट पर अंक बनाने में सफल रहीं. पूरे मैच में सिर्फ दो बार सानिया और हिंगिस की सर्विस टूटी.
लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम में भारतीयों का डबल धमाल
यह लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम है जब भारतीय खिलाड़ियों ने दो वर्गों में जीत दर्ज की है. लि एंडर पेस पहले ही हिंगिस के साथ मिश्रित युगल खिताब जीतकर इति हास रच चुके हैं. पेस और सानिया ने विंबलडन में भी हिंगि स के साथ ही क्रमश : मिश्रित और महि ला युगल में भी खिताबी जीत दर्ज करने में सफलता पायी थी.
ओलिंपिक पदक की आस
सानिया और पेस के शानदार फॉर्म से रियो ओलिंपिक में भारत को टेनिस से पदक मिलने की आस मजबूत हुई है. मिश्रित युगल में वहां पेस के साथ सानिया की जोड़ी उतर सकती है.
उपलब्धियों का लगाया अंबार
1. 2004 में प्रतिष्ठि त खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
2. 2005 में डब्ल्यूटीए न्यू कमर ऑफ द ईयर चुनी गयीं भारतीय स्टार सानिया मिर्जा
3. 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
4. 2015 में देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हुईं
5. डब्ल्यू टीए महिला युगल रैंकिग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा
6. महिला एकल रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची हैं.
7. डबल्स में पांच ग्रैंड स्लैम खिताब के अलावा 27 डब्ल्यूटीए खिताब और चार आइटीएफ खिताब भी जीत चुकी हैं सानिया
8. यूएस ओपन में 2005 में चौथे राउंड तक पहुंची. वह किसी ग्रैंड स्लैम के एकल में दूसरे सप्ताह तक बरकरार रहने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. डबल्स में 333 और एकल में 271 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी हैं.
