इमरान ने कहा, चना और खजूर खाकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकते

कराची : पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने आज राष्ट्रीय खेल को नजरअंदाज करने के लिये सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि किसी को भी चना दाल और खजूर खाकर खेलने वाले खिलाडियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.... ब्रूसेल्स से राष्ट्रीय टीम के लौटने के बाद इमरान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 10:37 PM

कराची : पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने आज राष्ट्रीय खेल को नजरअंदाज करने के लिये सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि किसी को भी चना दाल और खजूर खाकर खेलने वाले खिलाडियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

ब्रूसेल्स से राष्ट्रीय टीम के लौटने के बाद इमरान ने कहा कि खिलाडियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कोई प्रेरणा नहीं थी. इमरान ने कहा, हम रुह अफजा और खजूर पर, नान चने खाकर विश्व चैंपियन नहीं बन सकते. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री या सरकार हमारी समस्या या हॉकी की स्थिति पर गौर क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि उन्हें ऐसा करना चाहिए.