ईस्टबोर्न : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी डब्ल्यूटीए एगन अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पराजित होकर बाहर हो गयी. सानिया-हिंगिस की पहली वरीय जोड़ी 31000 अमेरिकी डॉलर डब्ल्यूटीए प्रीमियर ग्रास कोर्ट स्पर्धा में फ्रांस की कारोलाइन गर्सिया और स्लोवाक की कैटेरीना सरेबोतनिक ने 5….7 4…6 से हार […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
ईस्टबोर्न : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी डब्ल्यूटीए एगन अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पराजित होकर बाहर हो गयी.
सानिया-हिंगिस की पहली वरीय जोड़ी 31000 अमेरिकी डॉलर डब्ल्यूटीए प्रीमियर ग्रास कोर्ट स्पर्धा में फ्रांस की कारोलाइन गर्सिया और स्लोवाक की कैटेरीना सरेबोतनिक ने 5….7 4…6 से हार गयी. सानिया और हिंगिस की जोड़ी को 11360 डालर की इनामी राशि और 185 रैकिंग अंक मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है