सानिया-हिंगिस की जोड़ी सेमीफाइनल में

ईस्टबोर्न: भारत स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने यहां हावो-चिंग चान और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए एगोन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल मेंप्रवेश किया ताइपे की चान और इटली की पेनेटा से पहले सेट में पिछड़ने के बाद भारतीय-स्विस जोड़ी ने 731000 […]

ईस्टबोर्न: भारत स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने यहां हावो-चिंग चान और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए एगोन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल मेंप्रवेश किया ताइपे की चान और इटली की पेनेटा से पहले सेट में पिछड़ने के बाद भारतीय-स्विस जोड़ी ने 731000 अमेरिकी डालर के इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के अगले सेट में जबरदस्त वापसी की और एक घंटा 13 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 6-3, 10-6 से हरा दिया.

सानिया और हिंगिस ने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट अर्जित किये जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जोड़ी 12 में से केवल पांच ब्रेक प्वाइंट जीत सकी.सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय जोड़ी का मुकाबला कैरोलिन गर्सिया और कत्रीना स्रेबाट्निक से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >