रुनी के गोल की मदद से इंग्लैंड ने स्लोवेनिया को हराया

लुब्लियाना : वायने रुनी इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक गोल पीछे हैं और 86वें मिनट में किये गए उनके गोल की मदद से इंग्लैंड ने यूरो 2016 क्वालीफायर में स्लोवेनिया को 3-2 से हराया.... इस रोमांचक मुकाबले में मिलिवोजे नोवाकोविच ने स्लोवेनिया को 37वें मिनट में बढत दिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:00 PM

लुब्लियाना : वायने रुनी इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक गोल पीछे हैं और 86वें मिनट में किये गए उनके गोल की मदद से इंग्लैंड ने यूरो 2016 क्वालीफायर में स्लोवेनिया को 3-2 से हराया.

इस रोमांचक मुकाबले में मिलिवोजे नोवाकोविच ने स्लोवेनिया को 37वें मिनट में बढत दिला दी. जैक विलशेरे ने दूसरे हाफ में दो गोल करके इंग्लैंड को 2-1 से आगे पहुंचा दिया. स्लोवेनिया के लिये सब्स्टीट्यूट नेज पेचनिक ने 84वें मिनट में बराबरी का गोल दागा लेकिन इसके दो मिनट बाद रुनी ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई. अब उनके 48 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं और वह गैरी लिनेकेर की बराबरी पर पहुंच गए. अब बाबी चार्लटन के इंग्लैंड के रिकार्ड से वह सिर्फ एक गोल पीछे हैं.