बेल्जियम ने भारतीय हॉकी टीम को 2-1 से हराया

एंटवर्प : एफआईएच विश्व लीग सेमीफाइनल से पूर्व दूसरे अभ्यास मैच में भारत की पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम से 1-2 से हार का सामना करना पडा. विश्व लीग सेमीफाइल की शुरुआत 20 जून से हो रही है. विश्व में चौथे स्थान पर काबिज बेल्जियम ने 12वें मिनट में मैदानी गोल दाग कर बढ़त हासिल […]

एंटवर्प : एफआईएच विश्व लीग सेमीफाइनल से पूर्व दूसरे अभ्यास मैच में भारत की पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम से 1-2 से हार का सामना करना पडा. विश्व लीग सेमीफाइल की शुरुआत 20 जून से हो रही है. विश्व में चौथे स्थान पर काबिज बेल्जियम ने 12वें मिनट में मैदानी गोल दाग कर बढ़त हासिल कर ली.

भारत ने 32वें मिनट में अकाशदीप के शानदार मैदानी गोल की बदौलत स्कोर बराबर कर दिया लेकिन 52वें मिनट में अगला गोल दागकर बेल्जियम ने बढ़त को 2-1 कर दिया जो अंत तक कायम रही. दोनों टीमों को मैच में तीन-तीन पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन दोनों टीमें एक भी अवसर को नहीं भुना सकी.

भारत अपना तीसरा अभ्यास मैच 16 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में फ्रांस को 1-0 से हराया था. भारत टूर्नामेंट के पहले मैच में 20 जून को फ्रांस से भिडेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >