फ्रेंच ओपन में हार के बावजूद वापसी करेंगे रफेल नडाल

पेरिस : नोवाक जोकोविच और एंडी मर्रे का मानना है कि फ्रेंच ओपन से बाहर होने और एक दशक में पहली बार शीर्ष दस से बाहर होने के बावजूद राफेल नडाल चूके नहीं हैं. जाकोविच ने बुधवार को क्वार्टर फाइलन मुकाबले में राफेल नडाल को सीधे सेटों में हरा दिया था.... विश्व नंबर एक जोकोविच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 8:19 PM

पेरिस : नोवाक जोकोविच और एंडी मर्रे का मानना है कि फ्रेंच ओपन से बाहर होने और एक दशक में पहली बार शीर्ष दस से बाहर होने के बावजूद राफेल नडाल चूके नहीं हैं. जाकोविच ने बुधवार को क्वार्टर फाइलन मुकाबले में राफेल नडाल को सीधे सेटों में हरा दिया था.

विश्व नंबर एक जोकोविच ने कहा आखिरकार वह एक इंसान है और स्वाभाविक तौर पर इस तरह भी आते हैं. उन्होंने कहा कि लोग उसके खेल के बारे में बात करेंगे लेकिन उसके बारे में जानने के लिए उसके करियर से जुडे आंकडों पर गौर करने की जरुरत है.

जोकोविच से फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में भिड़ने की तैयारी में लगे मर्रे ने कहा, समय लगेगा लेकिन राफा वापस लौटेगा. उसे आत्मविश्वास लौटाने के लिए जीत की जरुरत है.