फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारी सानिया,हिंगिस की जोड़ी, भारतीय चुनौती समाप्त

पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोडीदार मार्तिना हिंगिस की महिला युगल क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही फ्रेंच ओपन में आज भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा […]

पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोडीदार मार्तिना हिंगिस की महिला युगल क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही फ्रेंच ओपन में आज भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने 7.5, 6.2 से हराया.

इस हार के साथ ही फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. सानिया और हिंगिस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. दोनों अपने प्रतिद्वंद्वियों के 70 अंकों के सामने 61 अंक ही बना सकी. पहले सेट में उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन लय बना नहीं सकी. दूसरे सेट में वे शुरु ही से दबाव में रही. शुरुआत में ही 0.2 से पिछड़ने के बाद उनके लिये वापसी का रास्ता नहीं बचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >