मेस्सी का करिश्‍मा, बार्सीलोना ने 27वां कोपा डेल रे जीता

बार्सीलोना : लियोनेल मेस्सी के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बार्सीलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से हराकर 27वीं बार कोपा डेल रे जीत लिया. मेस्सी ने चार खिलाडियों को छकाते हुए कल पहला गोल किया जबकि हाफटाइम से ठीक पहले नेमार ने बढ़त दुगुनी कर दी.... अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेस्सी ने हूटर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 1:58 PM

बार्सीलोना : लियोनेल मेस्सी के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बार्सीलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से हराकर 27वीं बार कोपा डेल रे जीत लिया. मेस्सी ने चार खिलाडियों को छकाते हुए कल पहला गोल किया जबकि हाफटाइम से ठीक पहले नेमार ने बढ़त दुगुनी कर दी.

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेस्सी ने हूटर से 17 मिनट पहले एक और गोल किया जबकि बिलबाओ के लिये एकमात्र गोल इनाकी विलियम्स ने दागा. करीब 99000 की क्षमता वाले केंप नोउ स्टेडियम में दो तिहाई प्रशंसक बिलबाओ के थे लेकिन इसके बावजूद बार्सीलोना के हौसले नहीं तोड़ सके. अब बार्सीलोना इतिहास रचने से सिर्फ एक मैच दूर है. लुई एनरिक की टीम का सामना छह जून को चैम्पियंस लीग फाइनल में इतालवी चैम्पियन जुवेंटस से होगा.