दूसरी बार पिता बनेंगे मेस्सी

ब्यूनसआयर्स : बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी ने कल घोषणा की कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्भवती पत्नी की तस्वीर भी डाली है. चार बार बैलोन डि ओर के विजेता रहे 27 वर्षीय मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है जिसमें उनका बेटा थिएगो (अपनी मां) एंटोनेला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2015 1:05 PM

ब्यूनसआयर्स : बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी ने कल घोषणा की कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्भवती पत्नी की तस्वीर भी डाली है. चार बार बैलोन डि ओर के विजेता रहे 27 वर्षीय मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है जिसमें उनका बेटा थिएगो (अपनी मां) एंटोनेला रोकुजाओ का पेट चूम रहा है.

उन्होंने इसमें लिखा है, ‘हमारी दुनिया में आपके स्वागत के लिए इंतजार नहीं कर सकते. हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं. थियागुई, मां और पिता.’ अर्जेंटीना का स्थानीय मीडिया फरवरी से ही मेस्सी के पिता बनने को लेकर अटकलबाजी कर रहा था. समाचार पत्र क्लेरिन ने कहा कि यह जोडा जानता है कि उनका लडका होगा और जिसका नाम बेंजामिन रखा जाएगा. मेस्सी और रोकुजाओ का पहला बेटा नवंबर 2012 में हुआ था.

Next Article

Exit mobile version