बाउट के दौरान बेहोश हुए ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज की मौत
ब्रिसबेन : फीदरवेट वर्ग के मुकाबले के दौरान 10 राउंड की बाउट में हार के बाद बेहोश हुए ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय मुक्केबाज की दो दिन बाद आज मौत हो गई. कानून की पढाई कर रहे ब्रेडन स्मिथ के पारिवारिक प्रवक्ता जेम्स ओशिया ने पुष्टि की कि शनिवार को फिलीपीन्स के जान मोराल्डे के खिलाफ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 16, 2015 5:09 PM
ब्रिसबेन : फीदरवेट वर्ग के मुकाबले के दौरान 10 राउंड की बाउट में हार के बाद बेहोश हुए ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय मुक्केबाज की दो दिन बाद आज मौत हो गई. कानून की पढाई कर रहे ब्रेडन स्मिथ के पारिवारिक प्रवक्ता जेम्स ओशिया ने पुष्टि की कि शनिवार को फिलीपीन्स के जान मोराल्डे के खिलाफ डब्ल्यूबीसी एशिया मुक्केबाजी परिषद महाद्वीपीय खिताब मुकाबले के बाद बेहोश होने के 90 मिनट बाद यह मुक्केबाज कोमा में चला गया था.
...
स्मिथ अंकों के आधार पर यह मुकाबला हार गए थे और बाद में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की सराहना की और मोराल्डे को बधाई भी दी और इसके बाद अपने ड्रेसिंग रुम में लौट आए. ओशिया ने बताया कि स्मिथ मुकाबले के तुरंत बाद बातें कर रहे थे लेकिन इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गए.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
