फेड कप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगी सानिया
नयी दिल्ली : दिग्गज टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा को आज भारतीय फेड कप टीम का खिलाडी कप्तान नियुक्त किया गया. टीम हैदराबाद में 14 अप्रैल से होने वाली प्रतियोगिता के साथ एशिया ओसियाना ग्रुप एक में जगह बनाने की कोशिश करेगी. सानिया चार सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी जिसमें भारत की शीर्ष एकल खिलाडी अंकिता […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 14, 2015 6:49 PM
नयी दिल्ली : दिग्गज टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा को आज भारतीय फेड कप टीम का खिलाडी कप्तान नियुक्त किया गया. टीम हैदराबाद में 14 अप्रैल से होने वाली प्रतियोगिता के साथ एशिया ओसियाना ग्रुप एक में जगह बनाने की कोशिश करेगी. सानिया चार सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी जिसमें भारत की शीर्ष एकल खिलाडी अंकिता रैना, प्रार्थना थोंबारे और नताशा पाल्हा भी शामिल हैं.
...
टीम में रिषिका सुनकारा, निधि चिलुमुला और राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन करमन कौर थांडी के रुप में तीन रिजर्व खिलाडी भी हैं. एआईटीए ने कहा, ‘‘सानिया एकल खेलने पर भी विचार कर रही है जिससे कि भारत एशिया ओसियाना ग्रुप एक में जगह बना सके.’’ टीम मुकाबले से 10 दिन पहले हैदराबाद में जुटेगी और सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में ट्रेनिंग करेगी.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
