आडवाणी ने एलेन को हराया
नयी दिल्ली: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए आज स्काटलैंड के एलेन मैकमानुस को हराकर इंग्लैंड के शेफील्ड में चल रहे शंघाई मास्टर्स स्नूकर क्वालीफायर्स के अगले दौर में जगह बनाई.बेस्ट आफ नौ फ्रेम के मुकाबले में एलेन एक समय 4 . 3 की बढ़त के साथ जीत दर्ज करने […]
नयी दिल्ली: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए आज स्काटलैंड के एलेन मैकमानुस को हराकर इंग्लैंड के शेफील्ड में चल रहे शंघाई मास्टर्स स्नूकर क्वालीफायर्स के अगले दौर में जगह बनाई.बेस्ट आफ नौ फ्रेम के मुकाबले में एलेन एक समय 4 . 3 की बढ़त के साथ जीत दर्ज करने से एक फ्रेम दूर थे. विश्व रैंकिंग में 73वें नंबर के साथ शीर्ष भारतीय और गत विश्व बिलियर्डस चैम्पियन पंकज ने इसके बाद वापसी करते हुए बराबरी हासिल की और मैच को निर्णायक फ्रेम में खींच दिया.
