टोरंटो : भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा यहां ग्रानिटे ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. तीसरी वरीयता प्राप्त पल्लीकल ने वेल्स की तेस्नी इवांस को 8.11, 11.8, 11.5, 11.7 से मात दी. अब उसका सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इंग्लैंड की जेनी डंकाफ से होगा.
पल्लीकल को जहां पहले दौर में संघर्ष करना पडा, वहीं चिनप्पा ने सिर्फ 29 मिनट में वाइल्ड कार्डधारी निक्की टाड को 11.8, 11.8, 11.6 से हराया. अब वह दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी रशेल ग्रिनहाम से खेलेगी. अन्य मुकाबलों में गत चैम्पियन अमांडा सोबी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि निकोलेट फर्नांडिस और जाय चान हारकर बाहर हो गई.
