प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में जीत के लिए पेस को दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीतने के लिए आज बधाई दी. मोदी ने कहा, पेस ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, लिएंडर पेस ने एक बार फिर हमें गौरवान्वित किया है. मैं उन्हें […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीतने के लिए आज बधाई दी. मोदी ने कहा, पेस ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, लिएंडर पेस ने एक बार फिर हमें गौरवान्वित किया है. मैं उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल का खिताब जीतने पर बधाई देता हूं. पेस ने आज सुबह स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिश्रित युगल का खिताब जीतने के साथ 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया.

41 साल के पेस ने अपना सातवां मिश्रित युगल खिताब जीता जबकि हिंगिस ने अपना 11वां युगल ग्रैंड स्लेम खिताब जीता. वह पांच एकल ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >