ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में पहुंचे मारिया शारापोवा व एंडी मर्रे

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज एक बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा व पुरुष वर्ग में एंडी मर्रे ने तीसरे दौर में प्रवेश किया.भीषण गर्मी के बीच खेले गये मुकाबले में शारापोवा ने हमवतन अलेक्जेंद्रा पानोवा को 6 – 1, 4 – 6, 7 – 5 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2015 12:29 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज एक बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा व पुरुष वर्ग में एंडी मर्रे ने तीसरे दौर में प्रवेश किया.भीषण गर्मी के बीच खेले गये मुकाबले में शारापोवा ने हमवतन अलेक्जेंद्रा पानोवा को 6 – 1, 4 – 6, 7 – 5 से हराया.

वहीं ब्रिटेन के छठी वरीयता प्राप्त मर्रे ने आसान मुकाबले में स्थानीय टेनिस खिलाड़ी मारिंको मातोसेविच को 6 – 1, 6 – 3, 6 – 2 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी. सातवीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डीच, 24वीं वरीयता प्राप्त रिचर्ड गास्केत और महिला वर्ग में 10वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना माकारोवा भी अगले दौर में पहुंच गये. करीब 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच खेले गये मुकाबलों में शारापोवा और मर्रे समेत सभी खिलाड़ियों को चेंजओवर्स पर आइस टावेल इस्तेमाल करने पड़े.

Next Article

Exit mobile version