एक ही दिन पैदा हुए, 75 साल रहे साथ और एक दिन के अंतराल पर आई मौत
लॉन्ग बीच : साथ जीने और साथ मरने का वादा तो दुनियाभर में कई प्रेमी एक दूसरे से करते होंगे लेकिन दक्षिण कैलिफोर्निया में कुदरत ने एक दंपती के इस वादे को सच कर दिखाया.हेलेन ब्राउन और लेस ब्राउन का जन्म एक ही दिन हुआ. उन्होंने पिछले साल अपने विवाह की 75वीं सालगिरह साथ मनाई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 26, 2013 1:51 PM
लॉन्ग बीच : साथ जीने और साथ मरने का वादा तो दुनियाभर में कई प्रेमी एक दूसरे से करते होंगे लेकिन दक्षिण कैलिफोर्निया में कुदरत ने एक दंपती के इस वादे को सच कर दिखाया.हेलेन ब्राउन और लेस ब्राउन का जन्म एक ही दिन हुआ. उन्होंने पिछले साल अपने विवाह की 75वीं सालगिरह साथ मनाई और केवल एक दिन के अंतराल के बाद दुनिया को अलविदा कहा.
...
दंपती के बेटे लेस ब्राउन जूनियर ने लॉन्ग बीच प्रेस-टेलीग्राम को कल बताया कि 94 वर्षीय हेलेन ब्राउन का निधन 16 जुलाई और 94 वर्षीय लेस ब्राउन का निधन 17 जुलाई को हुआ. हेलेन कैंसर से पीड़ित थीं और उनके पति लेस परकिंसन बीमारी के मरीज थे.
हेलेन और लेस का जन्म 1919 में नववर्ष की पूर्व संध्या को हुआ था.
ब्राउन जूनियर ने बताया कि उनके माता पिता की मुलाकात स्कूल में हुई थी और वे 1937 में 18 वर्ष की आयु में घर छोड़कर चले गए क्योंकि उनके माता पिता का मानना था कि एक अमीर लड़के और एक कामकाजी वर्ग की लड़की का विवाह ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा. लेकिन उन्होंने पिछले सितंबर अपनी शादी की 75वीं सालगिरह मनाई.
दंपती 1963 में लॉन्ग बीच आ गया था. दोनों के लिए कल संयुक्त शोक सभा होगी.