मिल्खा सिंह ने हैदराबाद 10 किमी दौड को हरी झंडी दिखाई
हैदराबाद : हुसैन सागर झील पर यहां आयोजित की गई हैदराबाद 10 किमी दौड में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और इसे महान एथलीट मिल्खा सिंह ने हरी झंडी दिखाई. दौड के ब्रांड दूत मिल्खा ने अपने जीवन के नौ वर्ष हैदराबाद में बिताए हैं और इस दौरान उन्होंने शहर के साथ अपने जुडाव को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 30, 2014 2:29 PM
हैदराबाद : हुसैन सागर झील पर यहां आयोजित की गई हैदराबाद 10 किमी दौड में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और इसे महान एथलीट मिल्खा सिंह ने हरी झंडी दिखाई. दौड के ब्रांड दूत मिल्खा ने अपने जीवन के नौ वर्ष हैदराबाद में बिताए हैं और इस दौरान उन्होंने शहर के साथ अपने जुडाव को भी याद किया. मिल्खा ने यहीं धावक के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
...
मिल्खा ने कहा, मैंने अपने जीवन के नौ साल हैदराबाद में बिताये. मेरे खेल करियर की शुरुआत यहां हुई. मैं यहां आकर खुश हूं. प्यार को फैलाओ. फिट रहो. मैं आपको और आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं. इस पूर्व दिग्गज धावक ने कहा कि उनके जीवन पर बालीवुड फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बनने के बाद उन्हें अधिक पहचान और सम्मान मिला. आयोजकों के अनुसार दौड़ में 15000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
