एगलबर्ग ओपन की घोषणा की

बेंगलूर : अनिर्बान लाहिड़ी और शमीम खान सहित भारत के चोटी के गोल्फर यहां दो से पांच जुलाई के बीच ईगलटन गोल्फ रिसार्ट में होने वाले ईगलबर्ग ओपन में भाग लेंगे.... प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई )और ईगलटन गोल्फ रिसार्ट ने पीजीटीआई ईगलटन ओपन की घोषणा की जिसकी इनामी राशि 30 लाख रुपये रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

बेंगलूर : अनिर्बान लाहिड़ी और शमीम खान सहित भारत के चोटी के गोल्फर यहां दो से पांच जुलाई के बीच ईगलटन गोल्फ रिसार्ट में होने वाले ईगलबर्ग ओपन में भाग लेंगे.

प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई )और ईगलटन गोल्फ रिसार्ट ने पीजीटीआई ईगलटन ओपन की घोषणा की जिसकी इनामी राशि 30 लाख रुपये रखी गयी है.लाहिड़ी और शमीम के अलावा जो अन्य गोल्फर इसमें भाग लेंगे उनमें सी मुनियप्पा, हिम्मत सिंह राय, दिग्विजय सिंह, चिराग कुमार, मुकेश कुमार, राहिल गंगजी, हरेंद्र गुप्ता, शंकर दास, मानव जोशी, राशिद खान, अभिजीत सिंह चड्ढा और विनोद कुमार प्रमुख हैं. विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंका के मिथुन परेरा,

आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन और बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन मुल्लाह भी शामिल