ISL : सचिन के ब्‍लास्‍टर्स को एफसी गोवा ने 3-0 से रौंदकर तीसरे स्‍थान पर कब्‍जा जमाया

इंडियन सुपर लीग मैच में आज सचिन तेंदुलकर के केरला ब्‍लास्‍टर्स को एफसी गोवा ने 3-0 से रौंदकर अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गयी है. गोवा की टीम ने आज केरला की टीम पर आरंभ से ही दबाव बनाकर रखा था. गोवा के खिलाड़ी सेलेपिस्‍का ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 5:41 PM

इंडियन सुपर लीग मैच में आज सचिन तेंदुलकर के केरला ब्‍लास्‍टर्स को एफसी गोवा ने 3-0 से रौंदकर अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गयी है. गोवा की टीम ने आज केरला की टीम पर आरंभ से ही दबाव बनाकर रखा था. गोवा के खिलाड़ी सेलेपिस्‍का ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और टीम को जीत दिलायी.

केरला की टीम ने आज पूरे मुकाबले में कोई भी गोल नहीं कर पायी और गोवा के सामने अपने को कमजोर साबित किया. हांलाकि केरला की टीम ने सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, लेकिन आज उसके खिलाडियों ने अपना लय बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सके और मैच गवां दी.

गोवा की टीम को मैच जीतने को फायदा मिला है. अंक तालिका में गोवा की टीम अब 15 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच गयी है वहीं केरला की टीम 15 अंकों साथ चौथे स्‍थान पर. हालांकि अभी दोनों टीमों का स्‍कोर बराबर है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज फटोर्डा के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेला जाएगा.