ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी मैच आज, श्रृंखला पर कब्‍जा जमाने उतरेगा भारत

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज चौथा और आखिरी मैच खेला होना है. दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी. भारत जहां आज के मुकाबले को जीत कर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ आज के मुकाबले को जीतकर श्रृंखला ड्रॉ कराने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 12:30 PM

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज चौथा और आखिरी मैच खेला होना है. दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी. भारत जहां आज के मुकाबले को जीत कर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ आज के मुकाबले को जीतकर श्रृंखला ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी.

चार मैचों की श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने भारत को पहले ही मुकाबले में जोरदार शिकस्‍त दी थी. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 0 के मुकाबले 4 गोल से हराया था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 2-1 से और तीसरे मुकाबले में 1-0 हराया और जबरदस्‍त वापसी करते हुए श्रृंखला में 2-1 की बढ़त भी बना ली है.

भारतीय टीम आज के मुकाबले के जीत जाती है तो इससे टीम की आत्‍मविश्वास बढ़ जाएगी,ऐसा इस लिए क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम एक चैंपियन टीम रही है और इसके खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना अपने आप में बड़ी बात है. लगातार दो मैच जीत कर टीम इंडिया काफी उत्‍साह में है, दूसरी और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम भले ही दो मैच हार कर बैकफुट पर है, लेकिन उसमें वापसी करने की जबरदस्‍त क्षमता है.