आइओए महासचिव राजीव मेहता का ईमेल हैक

नयी दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता का आधिकारिक ईमेल हैक कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि राजीव मेहता के इस आधिकारिक ईमेल में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के साथ पत्र व्यवहार शामिल है.... मेहता ने कहा कि उन्होंने मंदिर मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 10:56 AM

नयी दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता का आधिकारिक ईमेल हैक कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि राजीव मेहता के इस आधिकारिक ईमेल में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के साथ पत्र व्यवहार शामिल है.

मेहता ने कहा कि उन्होंने मंदिर मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और उन्हें अपना ईमेल फिर से वापस पाने की उम्मीद है. उन्होंने फिलहाल अपना ईमेल आईडी बदल दिया है.

उन्होंने कहा, मैंने पाया कि मेरा ईमेल आईडी हैक कर दिया गया है. इसमें कई महत्वपूर्ण पत्र, अन्य फाइलें और दस्तावेज हैं. मैं नहीं जानता कि यह कैसे हुआ. यह किसी शरारती तत्व ने किया है या किसी अन्य उद्देश्य से किया गया है. मैंने प्राथमिकी दर्ज करा दी है और मुझे अपना आईडी वापस मिलने की उम्मीद है.