सरिता देवी को विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद

नयी दिल्ली : निलंबित भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी ने विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने का अस्थाई निलंबन के बावजूद अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और इस मुक्केबाज ने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) को पत्र लिखा है. एशियाई खेलों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2014 5:00 PM

नयी दिल्ली : निलंबित भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी ने विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने का अस्थाई निलंबन के बावजूद अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और इस मुक्केबाज ने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) को पत्र लिखा है.

एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में विवादास्पद हार के बाद सरिता ने अपना कांस्य पदक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और पोडियम पर भावनात्मक विरोध के बाद से जो भी हुआ उससे वह निराश हैं. सरिता ने कहा, जो हुआ उससे मैं निराश हूं लेकिन मैंने बॉक्सिंग इंडिया को पत्र लिखा है जो इसकी सामग्री को एआइबीए को भेज देगा. मैं पत्र की सामग्री का खुलासा नहीं कर सकती लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजें सुलझ जाएंगी.

विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन कोरिया के जेजू आइलैंड में 19 नवंबर से किया जाएगा लेकिन सरिता ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, अगर मेरे निलंबन को इस महीने के अंत तक हटा दिया जाता है तो मैं विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकती हूं. मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version