इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन सकते हैं मेस्सी

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन सकते हैं. बार्सीलोना के लिए खेलते हुए उन्होंने दस साल पूरे कर लिये हैं. लियोनेल मेस्सी अब ला लिगा के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वालेफुटबॉलरबन सकते हैं. अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने 16 अक्तूबर 2004 को 17 बरस की उम्र में […]

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन सकते हैं. बार्सीलोना के लिए खेलते हुए उन्होंने दस साल पूरे कर लिये हैं. लियोनेल मेस्सी अब ला लिगा के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वालेफुटबॉलरबन सकते हैं.

अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने 16 अक्तूबर 2004 को 17 बरस की उम्र में बार्सीलोना के लिए पहला मैच खेला था. अब वह कल केंप नोउ में ईबार के खिलाफ मैच की तैयारी में हैं. उन्हें स्पेनिश ला लिगा टूर्नामेंट में सर्वाधिक 251 गोल का टेल्मो जारा का रिकार्ड बराबर करने के लिये दो गोल की जरुरत है.

जारा ने पचास के दशक में यह रिकार्ड बनाया था. बार्सीलोना सात मैचों में छह जीत और एक ड्रा के साथ पहले स्थान पर है जबकि वालेंशिया उससे दो अंक पीछे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >