मेस्सी के दो गोल से बार्सीलोना की जीत

बार्सीलोना : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबाल में शानदार शुरुआत करते हुए एल्चे को पहले मैच में 3-0 से हराया. विश्व कप फाइनल में मिली हार का गम भुलाने की कोशिश में जुटे अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने पहला गोल 41वें मिनट में किया. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 12:12 PM

बार्सीलोना : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबाल में शानदार शुरुआत करते हुए एल्चे को पहले मैच में 3-0 से हराया. विश्व कप फाइनल में मिली हार का गम भुलाने की कोशिश में जुटे अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने पहला गोल 41वें मिनट में किया.

इसके कुछ मिनट बाद बार्सीलोना के जेवियर मस्कारेनो को लालकार्ड मिल गया. दूसरे हाफ में बार्सीलोना के लिये दूसरा गोल घायल नेमार की जगह खेल रहे मुनीर अल हदादी ने किया. मेस्सी ने 63वें मिनट में दूसरा गोल दागा.