सोमदेव अमेरिकी चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में

आप्टोस : फार्म में वापसी के लिए जूझ रहे भारत के सोमदेव देववर्मन ने आज यहां एक लाख डालर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चीन के झी झांग को हराया. लगभग छह महीने से एटीपी सर्किट पर लगातार दो मैच जीतने में नाकाम रहे सोमदेव ने तीन घंटे और दो मिनट […]

आप्टोस : फार्म में वापसी के लिए जूझ रहे भारत के सोमदेव देववर्मन ने आज यहां एक लाख डालर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चीन के झी झांग को हराया. लगभग छह महीने से एटीपी सर्किट पर लगातार दो मैच जीतने में नाकाम रहे सोमदेव ने तीन घंटे और दो मिनट चले कडे मुकाबले में 6-7, 7-6, 7-5 से जीत दर्ज की.

दौरान भी चीन के इस खिलाडी को हराया था. सोमदेव अगले दौर में शीर्ष वरीय और दुनिया के 54वें नंबर के खिलाडी कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन से भिडेंगे. इस बीच भारत के दिविज शरण और अमेरिका के उनके जोडीदार केविन किंग को पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में रुबेन बेमेलमान्स और लारिनास ग्रिगेलिस के हाथों 5-7, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पडा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >