खेलो इंडिया के बजट में 312 करोड़ की बढ़ोतरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन, पुरस्कार के बजट पर कैंची

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में युवा मामले और खेल मंत्रालय को दिये गए आवंटन में खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312.42 करोड़ रुपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढ़ा कर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है. सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2020 6:58 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में युवा मामले और खेल मंत्रालय को दिये गए आवंटन में खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312.42 करोड़ रुपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढ़ा कर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है.

सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया जिसमें खेल मंत्रालय को 2826.92 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2776.92 करोड़ रुपये था.

वर्ष 2019-20 में खेलो इंडिया के लिये सालाना आवंटन 578 करोड़ रूपये था जो इस वर्ष के लिये बढ़ाकर 890.42 करोड़ रुपये कर दिया गया. वर्ष 2018 में अंडर-17 स्कूल और अंडर- 21 कालेज छात्रों के लिये शुरू किये गए इन खेलों का तीसरा सत्र हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुआ.

वहीं वर्ष 2020 -21 के लिये खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि पिछले साल की तुलना में काफी कम कर दी गई है. नये वित्त वर्ष में इस मद के तहत आवंटन 372 करोड़ रुपये है.

वर्ष 2019-20 में इस मद में 496 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. वित्त मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजटीय आवंटन को भी चालू वित्त वर्ष के 615 करोड़ रुपये से घटा कर 500 करोड़ रुपये कर दिया है. साइ देश के खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय शिविरों, बुनियादी ढांचे, उपकरणों और अन्य लाजिस्टिक की व्यवस्था करता है.

Next Article

Exit mobile version