जोकोविच ने सर्बिया को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया, फ्रांस डेविस कप से बाहर

मैड्रिड : नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को बेनो पेयरे को आसानी से मात देकर सर्बिया को डेविस कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया जिससे शीर्ष वरीय फ्रांस की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. जोकोविच ने पेयरे को 6-3 6-3 से मात दी. उनसे पहले फिलिप क्रैजिनोविच ने करीबी मुकाबले में जो विल्फ्रेड सोंगा को […]

मैड्रिड : नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को बेनो पेयरे को आसानी से मात देकर सर्बिया को डेविस कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया जिससे शीर्ष वरीय फ्रांस की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

जोकोविच ने पेयरे को 6-3 6-3 से मात दी. उनसे पहले फिलिप क्रैजिनोविच ने करीबी मुकाबले में जो विल्फ्रेड सोंगा को 7-5 7-6 से हराकर सर्बिया को 2-0 से आगे कर दिया था और केवल युगल मुकाबला ही खेला जाना था.

इसका मतलब है कि फ्रांस युगल मुकाबला जीतने की स्थिति में भी सेट में रिकार्ड की बदौलत सर्वश्रेष्ठ दो उप विजेता में से एक के रूप में अगले दौर में प्रवेश नहीं कर सकता. सर्बिया का सामना अब शुक्रवार को रूस से होगा. जर्मनी ने भी चिली को हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >