हॉकी प्रो लीग में भारत के घरेलू मैच भुवनेश्वर में

नयी दिल्ली : हॉकी प्रो लीग 2020 में भारत के घरेलू मैच भुवनेश्वर में खेले जायेंगे. अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने एक बयान में कहा कि हॉकी प्रो लीग का दूसरा सत्र 11 जनवरी से 28 जून के बीच खेला जायेगा. आगामी सत्र में 144 मैच खेले जायेंगे. आस्ट्रेलिया के घरेलू मैच पर्थ और सिडनी में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2019 6:53 PM

नयी दिल्ली : हॉकी प्रो लीग 2020 में भारत के घरेलू मैच भुवनेश्वर में खेले जायेंगे. अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने एक बयान में कहा कि हॉकी प्रो लीग का दूसरा सत्र 11 जनवरी से 28 जून के बीच खेला जायेगा.

आगामी सत्र में 144 मैच खेले जायेंगे. आस्ट्रेलिया के घरेलू मैच पर्थ और सिडनी में जबकि इंग्लैंड के लंदन में खेले जाने हैं.

वेन्यू : अर्जेंटीना : ब्यूनस आयर्स, सान मिगुल डे टुकुमैन
आस्ट्रेलिया : पर्थ, सिडनी

बेल्जियम : एंटवर्प

चीन : चांगझोउ

जर्मनी : मोंशेंग्लाबाख, हैमबर्ग, बर्लिन ग्रेट ब्रिटेन : लंदन

भारत : भुवनेश्वर

नीदरलैंड : उट्रे, रोटरडम, हर्टोजेनबोक, एम्सटर्डम

न्यूजीलैंड : क्राइस्टचर्च, आकलैंड

स्पेन : वालेंशिया

अमेरिका : नार्थ कैरोलिना.

Next Article

Exit mobile version