ओलंपिक क्वालीफाइंग में आइवरी कोस्ट ने नाइजीरिया को हराकर किया उलटफेर

जोहानिसबर्ग : सिलास जिनाका के पेनल्टी से किये गये गोल की बदौलत आइवरी कोस्ट ने 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप बी के शुरुआती मैच में नाइजीरिया को 1-0 से शिकस्त दी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने एक अन्य मुकाबले में जाम्बिया से गोल रहित ड्रॉ खेला. जिनाका ने ओलिसा एनडा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2019 4:23 PM

जोहानिसबर्ग : सिलास जिनाका के पेनल्टी से किये गये गोल की बदौलत आइवरी कोस्ट ने 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप बी के शुरुआती मैच में नाइजीरिया को 1-0 से शिकस्त दी.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने एक अन्य मुकाबले में जाम्बिया से गोल रहित ड्रॉ खेला. जिनाका ने ओलिसा एनडा के फाउल से मिली पेनल्टी का पूरा फायदा उठाया और गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी.

शुक्रवार को मेजबान मिस्र ने ग्रुप के मैचों में माली को 1-0 से शिकस्त दी थी, जबकि घाना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कैमरून से 1-1 से ड्रॉ खेला.

फाइनल में पहुंचने वाली टीमें और तीसरे स्थान के प्ले ऑफ की विजेता टीम 16 देशों के तोक्यो ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करेगी.

Next Article

Exit mobile version