जोकोविच जापान ओपन के फाइनल में, गोफिन को हराया

तोक्यो : सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां जापान ओपन में दबदबा जारी रखते हुए तीसरे वरीय डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर इस सत्र के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया.... पहली बार जापान की राजधानी में खेल रहे जोकोविच ने गोफिन को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 4:23 PM

तोक्यो : सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां जापान ओपन में दबदबा जारी रखते हुए तीसरे वरीय डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर इस सत्र के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया.

पहली बार जापान की राजधानी में खेल रहे जोकोविच ने गोफिन को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी. अब खिताबी भिड़ंत के लिये उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायरजान मिलमैन से होगा, जिन्होंने रेली ओपेलका को 6-3 7-6 से शिकस्त दी.