पदक विजेताओं को लौटते ही ईनामी राशि का चेक देगी केंद्र सरकार : खेल मंत्री

नयी दिल्ली : खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर लौटते ही खिलाड़ियों को तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा ताकि उन्हें आगे भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की प्रेरणा मिले. रिजिजू ने सोनीपत में उत्तर क्षेत्रीय भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बहालगढ़ केंद्र का दौरा करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 4, 2019 9:32 PM

नयी दिल्ली : खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर लौटते ही खिलाड़ियों को तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा ताकि उन्हें आगे भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की प्रेरणा मिले.

रिजिजू ने सोनीपत में उत्तर क्षेत्रीय भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बहालगढ़ केंद्र का दौरा करने के बाद यह बात कही. उन्होंने कहा , केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि जो भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक लेकर आयेंगे, उन्हें लौटते ही तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी.

बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू हाल ही में जब बासेल में विश्व चैम्पियनशिप जीतने के बाद लौटी तो खेलमंत्री ने मुलाकात के दौरान उन्हें दस लाख रूपये का चेक दिया था. उन्होंने कहा , हमारा उद्देश्य है कि देश में नयी खेल संस्कृति का विकास हो. हमारी सुविधायें विश्व स्तरीय हो और भविष्य में खिलाड़ियों को कैरियर की संभावनायें दिखे.

एक सरकारी विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ियों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां दिलाई जायें. नौकरी में रहते हुए ही सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें और पदक जीते. रिटायर होने के बाद कोचिंग के जरिये खेलों में योगदान दें.

Next Article

Exit mobile version