कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर हारने वाले बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने कहा, राजनीति में बना रहूंगा

नयी दिल्ली : भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को भले ही राजनीति में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनका कहना है कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे. विजेंदर ने एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में आने वाले फैसले के बारे में कहा, मैं फैसले सही लेता हूं. यह समय की बात है. मैंने इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2019 8:11 PM

नयी दिल्ली : भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को भले ही राजनीति में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनका कहना है कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे. विजेंदर ने एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में आने वाले फैसले के बारे में कहा, मैं फैसले सही लेता हूं. यह समय की बात है. मैंने इस पहले चुनाव से काफी चीजें सीखीं. जिंदगी बहुत कुछ सीखाती है.

पूर्व डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक चैम्पियन विजेंदर हाल में दक्षिण दिल्ली की सीट पर कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उसमें उन्हें हार मिली थी. फिर से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, जरूर फिर से लडूंगा.

राजनीति में दोबारा क्यों नहीं. यह तो सेवा है जिसमें देने की जिम्मेदारी दी जाती है तो क्यों नहीं. फिर भी लडूंगा, लेकिन मुक्केबाजी कभी नहीं छोडूंगा, यह मेरा काम है.

Next Article

Exit mobile version