भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में छह पायदान की लगायी छलांग

नयी दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के बूते ताजा जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 57वें स्थान पर पहुंच गयी. एशियाई देशों में भारतीय महिला टीम 11वें स्थान पर काबिज है. टीम के 1422 अंक हैं, जबकि 29 मार्च को पिछली जारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 9:24 PM

नयी दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के बूते ताजा जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 57वें स्थान पर पहुंच गयी.

एशियाई देशों में भारतीय महिला टीम 11वें स्थान पर काबिज है. टीम के 1422 अंक हैं, जबकि 29 मार्च को पिछली जारी रैंकिंग सूची में उसके 1392 अंक थे. जनवरी के बाद से टीम ने 18 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 12 जीते, एक ड्रॉ खेला जबकि पांच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा. टीम विदेशी अभ्यास दौरों पर हांगकांग, इंडोनेशिया और तुर्की गयी.

उसने सैफ चैम्पियनशिप, एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर का दूसरा राउंड खेला. इसके अलावा उसने भुवनेश्वर में शुरुआती हीरो गोल्ड कप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भाग लिया. टीम इस महीने के अंत में स्पेन में कोटिफ कप में खेलेगी. मुख्य कोच मेमोल राकी ने फीफा रैंकिंग में छलांग लगाने के लिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version