कोलंबिया ने 20 साल बाद अर्जेंटीना को हराया, कोपा अमेरिका में दी 2-0 से शिकस्त

सल्वाडोर (ब्राजील) : रोजर मार्टिनेज और दुवान जापटा के गोल की बदौलत कोलंबिया ने शनिवार को कोपा अमेरिका में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए लियोनल मेस्सी की अर्जेंटीना की टीम को 2-0 से हराया. मार्टिनेज ने 72वें मिनट में कोलंबिया की ओर से पहला गोल दागा, जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जापटा ने तीन मिनट […]

सल्वाडोर (ब्राजील) : रोजर मार्टिनेज और दुवान जापटा के गोल की बदौलत कोलंबिया ने शनिवार को कोपा अमेरिका में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए लियोनल मेस्सी की अर्जेंटीना की टीम को 2-0 से हराया. मार्टिनेज ने 72वें मिनट में कोलंबिया की ओर से पहला गोल दागा, जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जापटा ने तीन मिनट बाद एक और गोल करके ग्रुप बी मैच में कोलंबिया की जीत सुनिश्चित की.

अर्जेंटीना की टीम ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन इसके बावजूद टीम कोई गोल नहीं कर सकी. कोपा अमेरिका में कोलंबिया ने 20 साल बाद अर्जेंटीना को हराया है. मेस्सी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब का इंतजार है.

अर्जेंटीना की टीम ने 26 साल से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. दक्षिण अमेरिका के इस शीर्ष टूर्नामेंट के पिछले दो सत्र के अलावा 2014 विश्व कप में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >