माराडोना की पूर्व मंगेतर से होगी पूछताछ

दुबई : अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की पूर्व मंगेतर पूछताछ के लिए वांछित है, क्योंकि दुबई में उनके खिलाफ चोरी की शिकायत पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.... गल्फ न्यूज के अनुसार, माराडोना ने हमवतन 24 वर्षीय रोसियो गेराल्डिन के खिलाफ 10 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 7:25 AM

दुबई : अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की पूर्व मंगेतर पूछताछ के लिए वांछित है, क्योंकि दुबई में उनके खिलाफ चोरी की शिकायत पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.

गल्फ न्यूज के अनुसार, माराडोना ने हमवतन 24 वर्षीय रोसियो गेराल्डिन के खिलाफ 10 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उस पर उनकी बेशकीमती घडि़यां और जवाहरात चुराने का आरोप लगाया है, जिनकी कीमत हजारों दरहम है. माराडोना दुबई स्पोर्ट्स परिषद के वैश्विक दूत हैं. समाचार पत्र के अनुसार, माना जा रहा है कि स्वयं भी फुटबॉलर रोसियो अर्जेंटीना में हैं.