बोपन्ना फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल से बाहर

पेरिस : भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार मारियस कोपिल यहां पुरुष युगल के तीसरे दौर में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए.... भारत और रोमानिया की जोड़ी को पहला सेट जीतने के बावजूद डुसान लाजोविक और यांको टिप्सरेविच की जोड़ी के खिलाफ तीन सेट में 6-1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 6:58 PM

पेरिस : भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार मारियस कोपिल यहां पुरुष युगल के तीसरे दौर में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

भारत और रोमानिया की जोड़ी को पहला सेट जीतने के बावजूद डुसान लाजोविक और यांको टिप्सरेविच की जोड़ी के खिलाफ तीन सेट में 6-1 5-7 6-7 (8-10) से हार का सामना करना पड़ा.

यह कड़ा मुकाबला दो घंटे और पांच मिनट चला. शनिवार को भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और फ्रांस के बेनोइट पियरे की जोड़ी भी पुरुष युगल के हार के साथ बाहर हो गई थी.